Monday, April 18, 2011

कुत्ते की दुम

हम और तुम कुत्ते की दुम
टेढ़ी कतार लगाएं खड़े है
अपनी ही दुम के पीछे पड़े है

चाहते है दुम को काटें और दर्द हो तो चाटें
काटते है चाटते है दर्द अपना बाँटते है

दुम पर अपनी घाव है पर काटने का चाव है
काटने मैं दर्द है घाव कितना सर्द है

कुछ भी हो नहीं अब दुम को काटेंगे
नहीं अब अपने ही काटे को चाटेंगे

कुछ भी हो नहीं अब घाव हम देंगे
दुम कितनी भी लहराए नहीं अब भाव हम देंगे

चाहे दुम झुके या दुम ही तन जाये
चाहे दुम हिले या दुम ही लहराए

चाहे हो दुम हमारी कितनी भी मोटी
कितनी भी लम्बी कितनी भी छोटी

दुम हमारी है दुम को कैसे काटेंगे
दुम हमारी है दुम को कैसे काटेंगे

इस दुम को न काटा
तो किस काटे को चाटेंगे

फरियाद

मिल जाओ अगर तो है मुश्किल हम देखें तुम्हे के याद करें
याद आओ अगर तो मुमकिन है हम रोएं और फरियाद करें

यादें तेरी सुलगा सुलगा क्यों खोएं अपनी साँसों को
हम भूल कर तुमको ए सनम फिर दिल अपना आबाद करें

ये सासें रह रह चलती है और याद तेरी आ जाती है
ये खेल पुराना ख़त्म करें और मौत की हम फरियाद करें

शाम ले आओ तुम

शाम ले आओ तुम जाम ले आयें हम ज़िन्दगी की ये महफ़िल सज जाएगी
चाहे कुछ ना कहो यूँ ही बैठी रहो वक्त की ये नदी यूँ ही थम जाएगी

जब मुखातिब रहो कुछ मुनासिब रहो मुस्कराहट से सोचो क्या होगा बयां
तुम छुपाती रहो दिल के जज्बात को पर तुम्हारी हसी सब ये कह जाएगी

दिल के जज्बात को इन से कर दो बयां ये फूल और परिंदे सभी है गवाह
लोट कर अपने घर जो परिंदे गए शाम भी अपने घर को चली जाएगी